Connect with us

Brahma Kumaris lodhi Road

Invitation for upcoming Scientists and Engineers Wing (SEW) seminar in Mt. Abu.

Published

on

Delhi – Lodhi Road – Indraprastha Gas Ltd., Managing Director was called upon and extended an invitation for upcoming Scientists and Engineers Wing (SEW) seminar in Mt. Abu. He was also apprised of SEW services by BK Piyush, Zonal Coordinator, SEW.

Delhi – Lodhi Road – Today Sh Gurdeep Singh, CMD, NTPC Ltd. (A Maharatna Company of Govt. of India) was invited for upcoming Scientists and Engineers Wing (SEW) seminar in Mt. Abu. He was also apprised of SEW services by BK Piyush, Zonal Coordinator, SEW.

 

Brahma Kumaris lodhi Road

DMRC Seva Samachar, Lodhi Road

Published

on

By

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि., जो कि भारत सरकार एवं दिल्‍ली सरकार का संयुक्‍त उद्यम है, के कॉर्पोरेट कार्यालय में नई दृष्टि नई सृष्टि (New Vision, New Horizon) विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री विकास कुमार, प्रबंध निदेशक, डा पीके गर्ग, निदेशक – व्‍यापार विकास सहित काSर्यकारी निदेशक, विभागाध्‍यक्ष एवं अन्‍य (200) ने भाग लिया।

श्री विकास कुमार, प्रबंध निदेशक, डीएमआरसी, नई दिल्‍ली ने कहा हमें बाधाओं के विषय में नहीं सोचना अपितु समाधान पर ध्‍यान देना है। जीवन में कभी भी हताश न हों। हम सही समय पर सही निर्णय लेकर आगे बढ़ते चलें। उन्‍होंने ब्रह्माकुमारी संस्‍थान के लिए भी आभार प्रकट किया।

बीके पीयूष भाईजी, अंतरराष्‍ट्रीय प्रेरक वक्‍ता, लोधी रोड, नई दिल्‍ली ने कहा आज प्रबंधकों की नही अपितु नायकों की आवश्‍यकता है इसलिए हमें मैनेजर की जगह लीडर बनना है। मुझे वह करना है जो आज तक किसी और ने नहीं किया। हमें आराम प्रसंद वाले जिंदगी का त्‍याग करके जीवन में ऊंचाईयों तक जाना है। मैं सदैव यह न देखूं कि कंपनी से मुझे क्‍या मिला है लेकिन मेरा ध्‍यान इस पर हो कि मेरा योगदान कंपनी के लिए कितना है। ऐसी नई दृष्टि जब हमारी हो जाती है तो नई सृष्टि को निर्माण स्‍वत: होता है।      

ब्र.कु. गिरिजा बहनजी, संचालिका, ब्रह्माकुमारी सेवा केन्‍द्र, लोधी रोड, नई दिल्‍ली  ने कहा कि मेरे जीवन में अच्‍छा तब होगा जब मैं अच्‍छा सोचूंगा। जैसी हमारी सोच होती है वैसी ही हमारी दृष्टि बन जाती है। जैसे दृष्टि होती है वैसे ही हमारे बोल होते हैं। बोल से कर्म बनते हैं। कर्मो से स्‍वभाव का निर्माण होता है और अंतत: वैसा ही हमारा जीवन हो जाता है। तो आईये हम अपने संकल्‍पों से अपनी सृष्टि के परिर्वतन की प्रतिज्ञा करें।

कार्यक्रम में प्रश्‍नोत्‍तर हुए। योगाभ्‍यास कराया गया एवं ग्रुप एक्टिविटी भी कराई गईं। प्रतिभागियों ने संगोष्‍ठी की अत्‍यंत सराहना की

New in English – A seminar on “New Vision, New Horizon” was held in Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) (a joint Venture of Govt. of Bharat and Govt of Delhi) which was attended by Shri Vikas Kumar, Managing Director, Dr. PK Garg, Director – Business Development, Executive Directors, Head of Departments and others (total 200). BK Piyush, International Motivational Speaker and BK Girija, In charge, Brahma Kumaris, Lodhi Road, New Delhi shared their insights on the subject. Group Activities, Guided Meditation and Q&A were also done. The programme was enjoyed and appreciated by the participants.

Continue Reading

Brahma Kumaris lodhi Road

A Public Program on Envisioning a New Tomorrow

Published

on

By

जोर बाग़ (लोधी रोड, नई दिल्ली), जो कि भारत की सबसे सभ्रांत बस्तियों में से एक है तथा जोर बाग़ कॉलोनी में कई देशों के दूतावास हैं तथा दिल्‍ली की नामीग्रमी हस्‍तियां यहां रहती हैं, के सामुदायिक केन्‍द्र में नये कल की परिकल्‍पना (Envisioning a New Tomorrow) विषय पर पब्लिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में स्‍थानीय तथा अन्‍य लोगों ने भाग लिया।

वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे, पूर्व उप प्रमुख, भारतीय नौसेना, नई दिल्‍ली कहा अच्‍छे कल के निर्माण के लिए हमारी स्‍वस्थिति ऊंची रहे। हम प्रतिदिन राजयोग का अभ्‍यास करें तथा सबके सहयोगी बन कर रहें। नया कल कुछ और नहीं है अपितु हमारे आज के श्रेष्‍ठ कर्मो का प्रतिफल ही है।

ब्र.कु. विद्या बहनजी, राष्‍ट्रीय संयोजिका, न्‍यायविद प्रभाग, ब्रह्मा कुमारीज़, बेलगावी, कर्नाटक ने कहा हमें अपने अंदर की वृत्ति को बदलना है भीतर जब शांति होती है तो बाहर भी उसका प्रभाव पड़ता है। नये कल की परिकल्‍पना के लिए सकारात्‍मक परिवर्तन लाना है। दिन का आरंभ नवीनता से हो तो वर्तमान और भविष्‍य दोनों ही श्रेष्‍ठ बन जाते हैं।

बीके पीयूष भाईजीअंतरराष्‍ट्रीय प्रेरक वक्‍ता, लोधी रोड, नई दिल्‍ली ने कहा नया कल तब होगा जब हम वर्तमान को अच्‍छा बनायेंगे। श्रेष्‍ठ कल का शुभारंभ आज से ही करना होगा। संकल्‍प सकारात्‍मक हों तो जीवन भी सुखदायी बन जाता है। इसलिए नज़रों को बदलो तो नजारे बदल जायेंगे, सोच को बदलो तो सितारे बदल जायेंगे। जब मैं केवल आज की परिधि में रहना सीख लेता हूं तो अवश्‍य ही मेरा कल नवीनता से भरपूर हो जाता है।

ब्र.कु. गिरिजा बहनजी, संचालिका, ब्रह्माकुमारी सेवा केन्‍द्र, लोधी रोड, नई दिल्‍ली  मनुष्‍य भविष्‍य के विषय में सोचकर-2 अपने वर्तमान को खराब कर लेता है। हमें बीती हुई बातों से शिक्षा लेकर आगे बढ़ जाना है। सबसे गुण ग्रहण करने हैं, सदैव शुभ चिंतन करना है। आने वाले कल को नया बनाने के लिए आज, इसी पल, इसी क्षण कुछ नया करने का संकल्‍प लें।

कुमारी आराध्‍या, कुमारी कृष्‍णा और कुमारी तृष्‍णा ने मनमोहक नृत्‍य प्रस्‍तुत किया। कार्यक्रम में सामूहिक योगाभ्‍यास और प्रश्‍नोत्‍तर भी हुए।

New in English :  A public programme on “Envisioning a New Tomorrow” was organised in Jor Bagh Community Centre. Vice Admiral SN Ghormade, PVSM AVSM NM, Former Vice Chief of the Naval Staff, Indian Navy, New Delhi, BK Vidya, National Coordinator, Jurists Wing, Belagavi, Karnataka, BK Girija, In charge, Brahma Kumaris, Lodhi Road, New Delhi and BK Piyush, International Motivational Speaker, New Delhi shared their insights. Programme included Dance, Group Activities, Lighting of Lamps, Q&A and Guided Meditation.

Continue Reading

Brahma Kumaris lodhi Road

दिल्ली – लोधी रोड – शुक्रवार 27 मई 2022 :’Living in Harmony with Nature’

Published

on

By

दिल्ली – लोधी रोड – शुक्रवार 27 मई 2022 को सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (भारतीय टकसाल – India Mint), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के केंद्रीय कार्यालय में उच्च अधिकारियों हेतु ‘Living in Harmony with Nature’ (विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में) कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें बीके पीयूष भाईजी ने मुख्य प्रवचन दिया ।

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Lodhi Road